Chaitra Navratri 2023 | चैत्र नवरात्रि में कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त कब है,जानिए पूरी पूजन विधि

0

चैत्र नवरात्रि 2023 | कलश स्थापना 2023
चैत्र नवरात्रि 2023 | कलश स्थापना 2023

चैत्र नवरात्रि 2023 | कलश स्थापना 2023


चैत्र नवरात्रि 2023Chaitra Navratri 2023 मार्च से शुरू हो रही है. 22 मार्च से अगले 9 दिनों तक भक्त शक्ति यानी मां दुर्गा की पूजा करते हैं.
9 दिन में प्रत्येक दिन अलग-अलग शक्ति रूप की पूजा होती है. पहले दिन ही भक्त पूजन के लिए अपने घरों में कलश की स्थापित करते हैं. अब सवाल उठता है कि आखिर चैत्र नवरात्रि 2023 में इस बार पूजन के लिए सही समय क्या है और किस विधि से नवरात्र में मां दुर्गा की पूजा करनी चाहिए चलिए आज आपको इस बारे में सबकुछ विस्तार से बताते हैं.

मान्यताओं के अनुसार भक्तों को सुबह उठकर स्नान के बाद मां दुर्गा का आह्वान करना चाहिए और कलश पर चुनरी बंधा हुआ नारियल रखना चाहिए. कलस के ऊपर आम के पत्ती की टहनी का होना भी आवश्यक माना गया है. बता दें कि 22 मार्च को शुक्ल प्रतिपदा है इसलिए घटस्थापना इसी दिन की जाएगी. कलश स्थापन के लिए बताया गया है कि द्विस्वभाव लग्न को उत्तम होता है ।



कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 2023 | घटस्थापना मुहूर्त 2023


चैत्र नवरात्रि 2023 –इस बार चैत्र नवरात्रि का आरंभ 22 मार्च से होगा। हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 21 मार्च 2023 की रात 10:52 बजे से शुरू होगी और 22 मार्च 2023 की रात 8:20 मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि के अनुसार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च 2023 से होगी। इस दिन घटस्थापना का शुभ मुहूर्त 22 मार्च की सुबह 06:29 बजे से सुबह 07:39 बजे तक रहेगा। ये केवल 1 घंटा 10 मिनट का ही रहेगा। वहीं घटस्थापना का अमृत काल सुबह 11:07 बजे से 12:35 बजे तक रहेगा।

इसके अलावा आप चाहे तो मीन और मिथुन लग्न में भी कलश की स्थापना कर सकते हैं. नवरात्रि का पहला दिन बुधवार है तो इस दिन अभिजीत मुहूर्त प्रयुक्त नहीं है. ऐसे में लोगों को मुहूर्त का विशेष ध्यान रखना होगा और अपने समय में मुहूर्त के समय ही पूजन करना होगा.



दिल्ली: सुबह 6-45 मिनट से 7- 31 मिनट.

कोलकाता: सुबह 5-57 मिनट से 6- 52 मिनट.

चंड़ीगढ़: सुबह 6-29 मिनट से 7- 31 मिनट.

देहरादून: सुबह 6-24 मिनट से 7-27 मिनट.

मुंबई: सुबह 6-58 मिनट से 7-57 मिनट.

चेन्नई: सुबह 6-25 मिनट से 7-31 मिनट.

लखनऊ: सुबह 6-13 मिनट से 7-19 मिनट.

पटना: सुबह 5- 55 मिनट से 7-3 मिनट.

भोपाल: सुबह 6-27 मिनट से 7-36 मिनट.

हैदराबाद: सुबह 6-22 मिनट से 7- 37 मिनट.

कैसे करें कलश स्थापना 2023 | कलश स्थापना विधि 2023


चैत्र नवरात्रि 2023कलश स्थापना और पूजन विधि की बात करें तो चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मिट्टी का कलश लें और उसे शुभ मुहूर्त में ईशान कोण में स्थापित करें. कलश स्थापना को ही घट स्थापना भी कहा जाता है. कलश स्थापना के पहले थोड़े से चावल डालें और उसके ऊपर ही कलश को रखें. एक लाल चुनरी में लिपटा हुआ नारियल भी कलश के ऊपर चढ़ा दें. कलश कलावे सेबंधा हुआ होना चाहिए और इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप जिस जगह पर कलश स्थापित कर रहे हैं, वह जगह साफ होनी चाहिए.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top
close