![]() |
Hanuman Jayanti 2023 | हनुमान जयंती 2023 |
हनुमान जयंती 2023 | hanuman jayanti 2023
हनुमान जयंती 2023 – अंजनी पुत्र हनुमान ने चैत्र माह में पूर्णिमा तिथि पर जन्म लिया था, इस दिन जब बजरंगबली धरती पर आए थे। इस वजह से इस दिन की धार्मिक मान्यता है और हनुमान भक्तों के लिए यह दिन अत्यंत खास और महत्वपूर्ण होता है। संकटमोचन हनुमान का अवतरण चैत्र माह में पूर्णिमा तिथि को हुआ था। इसी उपलक्ष्य में हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि यानी रामनवमी के ठीक छह दिन बाद हनुमान जन्मोत्सव का पर्व मनाया जाता है। ये पर्व विश्वभर में हनुमत भक्तों द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है।
हनुमान जयंती 2023 – हनुमान जन्मोत्सव पर भगवान हनुमान की पूजा-आराधना का विशेष महत्व होता है। मान्यता है कि हनुमान जन्मोत्सव के दिन विधि विधान से महाबली हनुमान की पूजा अर्चना करने से सभी विघ्न बाधाओं का अंत होता है। साथ ही मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। हनुमानजी को संकट मोचन कहा जाता है। इनके पथ पर चलने वालों को कोई भी संकट नहीं मिलता है।
हनुमान जयंती कब है 2023 | 2023 में हनुमान जन्मोत्सव कब है | Hanuman Jayanti kab hai 2023
हनुमान जयंती 2023 – इस वर्ष पंचांग के अनुसार आने वाले 6 अप्रेल, गुरुवार के दिन हनुमान जयंती मनाई जाएगी. इस बार पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ 5 मार्च सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर हो रहा है और समापन 6 अप्रैल की सुबह 10 बजकर 4 मिनट पर होगा. इसी बीच पूरे श्रद्धाभाव से बजरंगबली का पूजन किया जा सकता है।
हनुमान जयंती 2023 – पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक अंजनी नामक अप्सरा न श्राप के चलते धरती पर जन्म ले लिया था और यह श्राप उनके पुत्र के जन्म के पश्चात ही खत्म हो सकता था। बजरंबली के पिता केसरी और माता अंजनी ने 12 वर्षों तक संतान की चाह रखी जिसके बाद भगवान शिव की पूजा के बाद उनकी गोद भरी थी।
हनुमान जयंती के दिन क्या करें?
हनुमान जयंती 2023 – हनुमान जयंती एक अत्यंत ही शुभ और पवित्र दिन है. इस दिन श्री हनुमान जी की आराधना और स्तुति करने का बहुत अधिक धार्मिक महत्व है.
आप सब हनुमान जयंती के दिन श्री हनुमान जी की सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ आराधना और स्तुति करें.
आप हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी का व्रत भी रख सकतें हैं. हनुमान चालीसा का पाठ इस दिन करना अत्यंत ही शुभ होता है.
आप हनुमान जयंती के दिन श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना अवस्य करें. आप हनुमान जी के मंदिर में जाकर भी श्री हनुमान जी का पूजन कर सकतें हैं.
इसके अलावा आप अपने घर में भी श्री हनुमान जी का पूजन कर सकतें हैं. हनुमान जी के पूजन की प्रक्रिया निचे बतायी जा रही है.
श्री हनुमान जी की आराधना के लिए संकटमोचन हनुमान अष्टक का पाठ अवस्य करें.
हनुमान जयंती पूजा विधि 2023
हनुमान जयंती 2023 – हनुमान जयंती के दिन सुबह स्नान करने के बाद साफ कपड़े पहनें।
अब बजरंगबली की मूर्ति या प्रतिमा को लकड़ी की चौकी पर स्थापित करें, जिसपर पहले से ही पीले रंग का वस्त्र बिछा हुआ हो।
बजरंगबली के समक्ष घी का दीया जलाएं।
जल छिड़कर कच्चा दूध, दही, घी और शहद मिलाकर बजरंगबली का अभिषेक करें।
बजरंगबली को लाल या पीले रंग का कपड़ा, कलावा, फूल, धूप, अगरबत्ती और दीया आदि अर्पित करें।
इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ कर भक्त पूजा संपन्न कर आशीर्वाद पाने की कामना करें।
इस दिन हनुमान भक्तों को हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदर कांड और रामायण का पाठ करना चाहिए।
हनुमान जयंती मंत्र | hanuman jayanti mantra
🙏 ऊँ हनुमते नमः
🙏 ॐ ऐं भ्रीम हनुमते, श्री राम दूताय नमः
🙏 ॐ आंजनेयाय विद्मिहे वायुपुत्राय धीमहि तन्नो: हनुमान: प्रचोदयात
🙏 ॐ रामदूताय विद्मिहे कपिराजाय धीमहि तन्नो: मारुति: प्रचोदयात
🙏 ॐ अन्जनिसुताय विद्मिहे महाबलाय धीमहि तन्नो: मारुति: प्रचोदयात
हनुमान जयंती महत्व | Hanuman Jayanti 2023
हनुमान जयंती 2023 – शास्त्रों में बताया गया है कि हनुमान जयंती के दिन विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से साधक के सभी संकट दूर हो जाते हैं और उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इस विशेष दिन पर बजरंगबली को सिंदूर अर्पित करने से सभी कार्य सफल होते हैं और धन-धान्य की प्राप्ति होती है। इसके साथ हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा और बजरंग बाण के पाठ का विशेष महत्व है। इनका पाठ करने से हनुमान जी जल्द प्रसन्न होते हैं और भक्तों की झोली खुशियों से भर देते हैं।